PM Modi को ओमान का सर्वोच्च सम्मान
PM Modi receives Oman's highest honor

विशेष/प्रतिनिधी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओमान की आधिकारिक यात्रा के दौरान मस्कत में ओमान के सुल्तान हैसम बिन तारिक़ द्वारा देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत और ओमान के बीच मजबूत होते द्विपक्षीय संबंधों और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के प्रयासों की मान्यता के रूप में दिया गया। इससे पहले भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे दोनों देशों के आर्थिक और व्यापारिक संबंधों को महत्वपूर्ण गति मिली है। इस समझौते से व्यापार, निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी और सुल्तान हैसम बिन तारिक़ के बीच व्यक्तिगत स्तर पर भी बातचीत हुई, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठकों में ऊर्जा, व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति बनी।



