One राष्ट्र, एक चुनाव’ पर अहम बैठक
Crucial Meeting on ‘One Nation, One Election’ Held
दिल्ली/प्रतिनिधि : भाजपा सांसद पी. पी. चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को नई दिल्ली में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से जुड़े कानूनों पर गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में समिति ने संविधान (130वां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश कानून संशोधन विधेयक, 2024 की विस्तृत जांच और समीक्षा की। इस दौरान चुनावी सुधारों के संवैधानिक, प्रशासनिक और आर्थिक पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की पहली उप प्रबंध निदेशक गीता गोपीनाथ और प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल भी उपस्थित रहे। दोनों विशेषज्ञों ने एक साथ चुनाव कराने के संभावित आर्थिक प्रभाव, प्रशासनिक दक्षता और संसाधनों की बचत जैसे विषयों पर अपने विचार साझा किए।
समिति के सदस्यों ने प्रस्तावित विधेयकों के दूरगामी प्रभावों पर सवाल-जवाब किए और विभिन्न हितधारकों के सुझावों को शामिल करने पर जोर दिया। जेपीसी आगे भी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर रिपोर्ट तैयार करेगी।