Island क्षेत्रों के विकास प्रस्तावों पर चर्चा
Discussion on Development Proposals for Island Regions
दिल्ली/प्रतिनिधि : द्वीपों के सांसद बिष्णु पद रे ने बुधवार को संसद भवन में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। इस बैठक में दक्षिण अंडमान जिला परिषद के अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सांसद ने द्वीप क्षेत्रों में अल्पसंख्यक समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। सांसद ने प्रशासन द्वारा प्रस्तावित 144.61 करोड़ रुपये की लागत वाली 79 विकास परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (PMJVK) के अंतर्गत वित्तीय सहायता की मांग रखी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य फरारगंज, रंगत, मायाबंदर, कार निकोबार और ननकौड़ी—इन पांच ब्लॉकों में अल्पसंख्यक समुदायों की शिक्षा, बुनियादी ढांचे और आजीविका से जुड़े क्षेत्रों में सुधार करना है।
बिष्णु पद रे ने बताया कि राज्य स्तरीय समिति से मंजूरी मिलने के बाद सभी 79 परियोजनाओं का विवरण मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। इस पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आश्वासन दिया कि मंत्रालय द्वारा प्राप्त प्रस्तावों की शीघ्र जांच की जाएगी और उन पर सकारात्मक विचार किया जाएगा।