Delhi: ‘पीयूसी नहीं तो ईंधन नहीं’ सख्ती से लागू
'No PUC, No Fuel' Rule Strictly Enforced in Delhi
दिल्ली/प्रतिनिधि : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने आज से “पीयूसी नहीं तो ईंधन नहीं” नियम का सख्त पालन शुरू कर दिया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पेट्रोल पंप संचालकों, एजेंसियों और पुलिस को पहले दिन से ही कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अब वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUC) के बिना किसी भी वाहन को दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा। साथ ही, दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर-बीएस सिक्स श्रेणी के वाहनों के शहर में प्रवेश पर भी रोक रहेगी। इसके लिए सीमा चौकियों सहित 126 जांच बिंदुओं पर 580 पुलिसकर्मी और 37 प्रखर वैन तैनात की गई हैं। परिवहन विभाग की टीमें पेट्रोल पंपों और प्रमुख प्रवेश मार्गों पर निगरानी रखेंगी।
पेट्रोल पंप डीलरों और यातायात पुलिस के साथ बैठक में मंत्री सिरसा ने कहा कि सरकार वाहनों के धुएं, धूल, औद्योगिक प्रदूषण और ठोस अपशिष्ट—चारों मोर्चों पर प्रदूषण से लड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।