Manikrao कोकाटे पर गिरफ्तारी की तलवार
Arrest Warrant Issued Against Manikrao Kokate
नाशिक/प्रतिनिधि : 1995 के फ्लैट घोटाले मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और विधायक माणिकराव कोकाटे की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नासिक कोर्ट ने कोकाटे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है, जिससे उनकी कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। कानून के अनुसार यदि किसी विधायक को दो साल या उससे अधिक की सजा होती है, तो उसकी विधानसभा सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाती है। ऐसे में गिरफ्तारी की स्थिति में कोकाटे का मंत्री और विधायक पद भी जा सकता है।
यह मामला वर्ष 1995 का है, जब माणिकराव कोकाटे पर आरोप लगा था कि उन्होंने और उनके भाइयों ने नासिक में मुख्यमंत्री कोटे से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित फ्लैट गलत जानकारी और कम आय दर्शाकर हासिल किए। तत्कालीन मंत्री तुकाराम दिघोले की शिकायत पर सरकारवाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। नासिक फर्स्ट क्लास कोर्ट ने फरवरी में कोकाटे भाइयों को दो साल की सजा और जुर्माना सुनाया था, जिसे सेशंस कोर्ट ने भी बरकरार रखा है।