Municipal निगम चुनावों में शिवसेना बनाम शिवसेना
Shiv Sena vs. Shiv Sena in Municipal Elections
रायगड/प्रतिनिधि : राज्य में नगर निगम चुनावों की पृष्ठभूमि में सियासी घमासान तेज हो गया है और अब शिवसेना बनाम शिवसेना का मुकाबला देखने को मिल रहा है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेताओं ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं। सांसद संजय राउत ने शिंदे गुट को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए उसे “टेस्ट ट्यूब बेबी” बताया। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने भी शिंदे गुट पर निशाना साधा। उन्होंने रायगढ़ जिले के मुरुड में शिवसेना और कांग्रेस के साथ आने से जुड़े एक बैनर की तस्वीर साझा करते हुए सवाल उठाया कि जिन कारणों से एकनाथ शिंदे ने पहले कांग्रेस से गठबंधन के विरोध में शिवसेना छोड़ी थी, अब वही कांग्रेस उनके साथ कैसे आ गई। दानवे ने इसे “द मुरुड फाइल्स” करार दिया।
वहीं, शिंदे गुट की ओर से रायगढ़ उपजिला प्रमुख उद्धव कुथे ने पलटवार करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक ही बालासाहेब ठाकरे के विचारों का सही तरीके से पालन कर रहे हैं और विपक्ष केवल पब्लिसिटी के लिए ऐसे आरोप लगा रहा है।