Trending

Prithviraj चव्हाण पर एकनाथ शिंदे का तीखा हमला

Eknath Shinde Launches Sharp Attack on Prithviraj Chavan

मुंबई/प्रतिनिधी : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए बयान से राज्य की राजनीति में तीखी हलचल मच गई है। उनके दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला। शिंदे ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरी दुनिया ने निंदा की और इसके बाद भारतीय सेना ने आतंकवादी ठिकानों को सटीक मिसाइल हमलों से तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मजबूती से सेना के साथ खड़े रहे और देश को अपनी सुरक्षा पर गर्व है।

एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण, चिंताजनक और देशविरोधी करार देते हुए कहा कि सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाना राष्ट्रभावना के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं की भाषा पाकिस्तान की भाषा से मिलती-जुलती है, जिसे देश की जनता माफ नहीं करेगी। शिंदे ने राहुल गांधी के पुराने सवालों का भी जिक्र किया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई पर राजनीति करना उचित नहीं है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker