Trending

Satara में 99वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन

99th All India Marathi Literary Conference in Satara

सातारा/प्रतिनिधि : अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल का 99वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन 1 से 4 जनवरी 2026 तक सातारा में आयोजित होगा। इस सम्मेलन के मंडप निर्माण का उद्घाटन 16 दिसंबर को छत्रपति शाहू स्टेडियम में सरस्वती सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ लेखक शरणकुमार लिंबाले के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए लिंबाले ने कहा कि साहित्य सम्मेलन समाज का दर्पण होता है, जिसमें उसका साहित्यिक और सांस्कृतिक चेहरा झलकता है। यह सम्मेलन पुस्तकों, लेखकों, पाठकों और कलाकारों का उत्सव है और समाज पुस्तकों पर विश्वास करता है, हथियारों पर नहीं।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन लोगों, लेखकों और राष्ट्र के मन को ऊपर उठाने का कार्य करते हैं, इसलिए सातारा में होने वाला सम्मेलन न केवल सफल होगा, बल्कि अपनी विशिष्ट पहचान भी बनाए रखेगा। कार्यक्रम में सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष श्रीमंत छत्रपति शिवेंद्रसिंह राजे भोसले, साहित्य महामंडल के अधिकारी, आयोजक और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker