Trending

Nagpur मनपा चुनाव:151 सीटे 1,489 दावेदार कोण मरेगा बाजी ?

Nagpur Municipal Corporation Elections: 151 Seats, 1,489 Candidates – Who Will Win?

नागपुर/तुषार पाटील : नागपुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनावों की तैयारियों को तेज़ करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया है। ये इंटरव्यू नागपुर के गणेशपेठ स्थित BJP के मंगलम कार्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं। पार्टी को अब तक कुल 1,489 इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिससे टिकट की दौड़ काफी रोचक हो गई है। चार वार्ड प्रणाली के तहत होने वाले 151 सीटों के इस चुनाव में कुछ वार्डों में पांच तो कुछ वार्डों में 30 तक उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। इस बारे में जानकारी देते हुए शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी ने बताया कि पार्टी उम्मीदवार चयन में अनुभव और नए जोश के बीच संतुलन बनाएगी। पुराने नगरसेवकों के साथ-साथ युवाओं को भी मौका देने की तैयारी है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि महागठबंधन को लेकर निर्णय पिछले चुनावों में जीती गई सीटों के आधार पर लिया जाएगा। यदि सीटों को लेकर ज्यादा मांग होती है, तो अंतिम फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेता करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker