Dalhousie में 25 से 31 दिसंबर तक विंटर फेस्टिवल
Winter Festival in Dalhousie from December 25th to 31st
चम्बा/प्रतिनिधि : चम्बा जिला की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी में 25 से 31 दिसंबर तक भव्य विंटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन होगा, जिसमें चम्बा की समृद्ध लोक-संस्कृति, परंपराएं और कला की आकर्षक झलक देखने को मिलेगी। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियां पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। फेस्टिवल की अंतिम संध्या 31 दिसंबर को खास रूप से मनाई जाएगी, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम रात 12 बजे तक जारी रहेंगे और उत्सवी माहौल में नववर्ष का स्वागत किया जाएगा। इस आयोजन से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलने की उम्मीद है।
उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि विंटर फेस्टिवल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। साथ ही उन्होंने देश-विदेश के पर्यटकों से इस फेस्टिवल का हिस्सा बनने की अपील की है।



