Nagpur में युवाओं का उग्र आंदोलन
Youths Stage Violent Protest in Nagpur
नागपूर/प्रतिनिधी : नागपुर में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान नौकरी की मांग को लेकर पढ़े-लिखे और प्रशिक्षित युवाओं ने ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी युवाओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री नौकरी ट्रेनिंग स्कीम के तहत 11 महीने की ट्रेनिंग पूरी करने के बावजूद उन्हें न तो नौकरी दी गई और न ही तय मानदेय का भुगतान किया गया। युवाओं का कहना है कि उन्हें हर महीने 8,000 से 10,000 रुपये मानदेय मिलने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सरकार ने अब तक एक भी रुपया नहीं दिया। पिछले छह दिनों से जारी आंदोलन पर सरकार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिलने से युवाओं में भारी नाराजगी है।
शुरुआत में चॉकलेट मोर्चा और ज़ीरो माइल इलाके में शांतिपूर्ण धरना देने वाले प्रदर्शनकारी अब यशवंत स्टेडियम पहुंच गए, जहां हालात तनावपूर्ण हो गए। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई भी हुई। प्रदर्शनकारी युवाओं ने सरकार से तत्काल सरकारी प्रस्ताव (GR) जारी कर नौकरी देने की मांग की है। सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि बातचीत के लिए नहीं आने से आंदोलन और उग्र होता जा रहा है।