Thiruvananthapuram में सत्ता परिवर्तन,बीजेपी की बड़ी जीत
Power Shift in Thiruvananthapuram, a Major Victory for BJP
केरल/प्रतिनिधी : केरल की राजनीति में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) से सत्ता छीन ली है। यह वही नगर निगम है, जिस पर एलडीएफ पिछले चार दशकों से लगातार काबिज रहा था। राजधानी में सत्ता परिवर्तन को वाम मोर्चे के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है।
तिरुवनंतपुरम न सिर्फ केरल की प्रशासनिक राजधानी है, बल्कि राजनीतिक रूप से भी बेहद अहम क्षेत्र है। इसी क्षेत्र से कांग्रेस नेता शशि थरूर लगातार चार बार लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं। ऐसे में नगर निगम में बीजेपी की जीत ने राज्य की राजनीति में नए समीकरण पैदा कर दिए हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह जीत सिर्फ नगर निगम तक सीमित नहीं है, बल्कि शहरी मतदाताओं के बदलते रुझान का संकेत है। प्रशासन, शहरी बुनियादी ढांचे और पारदर्शिता को लेकर एलडीएफ के खिलाफ नाराजगी खुलकर सामने आई है।
बीजेपी ने इसे ऐतिहासिक जनादेश बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम की जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इसे केरल की राजनीति में एक “वॉटरशेड मोमेंट” करार दिया। वहीं, एलडीएफ ने नतीजों पर आत्ममंथन और सुधार की बात कही है।