Magh मेला की भव्य तैयारी, प्रयागराज अलर्ट मोड पर
Magh Mela Ki Grand Preparations, Prayagraj on Alert Mode
विशेष/प्रतिनिधी : माघ मेला 2026 को लेकर तीर्थराज प्रयाग में तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं। शासन और प्रशासन इस बार माघ मेले को अभूतपूर्व स्तर पर आयोजित करने की तैयारी में जुटा है। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार करीब 15 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे, जबकि मौनी अमावस्या के दिन 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की संभावना है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। मेला क्षेत्र में 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहीं ड्रोन और आधुनिक कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की जाएगी।
माघ मेले के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री स्तर से माघ मेले का आधिकारिक लोगो भी जारी किया गया है। यह लोगो सूर्य और चंद्रमा की 14 कलाओं के माध्यम से माघ मेले के धार्मिक, आध्यात्मिक और ज्योतिषीय महत्व को दर्शाता है।
हाईटेक निगरानी और व्यापक प्रशासनिक तैयारियों के साथ माघ मेला 2026 आस्था के साथ-साथ सुरक्षित और सुव्यवस्थित आयोजन की मिसाल बनने जा रहा है।