PM Modi की जॉर्डन यात्रा, रिश्तों होंगे और मजबूती
PM Modi's Visit to Jordan: Strengthening Bilateral Ties
दिल्ली/प्रतिनिधि : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को जॉर्डन की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होंगे। यह यात्रा जॉर्डन के नरेश किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के निमंत्रण पर हो रही है और दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष महत्व रखती है। प्रधानमंत्री मोदी की यह जॉर्डन की पहली पूर्ण आधिकारिक यात्रा होगी।
यात्रा के दौरान भारत और जॉर्डन के बीच राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक सहयोग की अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी। खास तौर पर पश्चिम एशिया में क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा होने की उम्मीद है। नई दिल्ली और अम्मान के बीच हाल के वर्षों में उच्च स्तरीय राजनीतिक संवाद लगातार मजबूत हुआ है।
भारत और जॉर्डन वैश्विक तथा क्षेत्रीय विषयों पर नेतृत्व और संस्थागत स्तर पर नियमित समन्वय करते रहे हैं। इस यात्रा से दोनों देशों के रिश्तों को नई मजबूती मिलने, आपसी सहयोग के नए रास्ते खुलने और शांति, सुरक्षा व विकास पर साझा दृष्टिकोण की पुष्टि होने की उम्मीद जताई जा रही है।