Navi Mumbai: एयर-नॉइज़ पॉल्यूशन पर मनपा की सख्ती
Municipal Corporation strict on air-noise pollution in Navi Mumbai
नवी मुंबई/सान्वी देशपांडे : नवी मुंबई में वायु और ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती दिखाते हुए नवी मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NMMC) ने बड़ा कदम उठाया है। एयर और नॉइज़ पॉल्यूशन प्रिवेंशन स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) के नियमों का उल्लंघन करने पर 18 डेवलपर्स के खिलाफ काम रोको (Construction Suspension) की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई मुंबई हाई कोर्ट द्वारा स्वतः संज्ञान (सुओ मोटो) लेकर दायर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन नंबर 3/2023 और 11 दिसंबर 2023 को दिए गए आदेशों के अनुपालन में की गई है।
नगर आयुक्त डॉ. कैलाश शिंदे की मंजूरी से 1 अगस्त 2024 को सर्कुलर जारी कर सभी डेवलपर्स, आर्किटेक्ट्स और संबंधित विभागों को SOP का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद 6 नवंबर 2025 को हुई बैठक में असिस्टेंट डायरेक्टर (अर्बन प्लानिंग) सोमनाथ केकन ने SOP की विस्तृत जानकारी दी और चेतावनी दी कि उल्लंघन पर जुर्माने के साथ काम रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
सर्दियों में बढ़ते धूल-प्रदूषण को देखते हुए अर्बन प्लानिंग विभाग ने इंजीनियरों की टीम बनाकर 85 निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि कई साइटों पर प्रदूषण नियंत्रण नियमों का पालन नहीं हो रहा है। 26 नवंबर 2025 को 85 डेवलपर्स को नोटिस देकर 7 दिन में सुधार और स्पष्टीकरण देने को कहा गया। तय समय में 18 परियोजनाओं ने गंभीर खामियां दूर नहीं कीं, जिसके चलते उनके खिलाफ वर्क स्टॉप ऑर्डर जारी किए गए।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि नवी मुंबई में वायु प्रदूषण रोकने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।