Hum शिवसेना हैं, शिंदे सेना नहीं- शंभूराज देसाई
Hum Shiv Sena Hain, Shinde Sena Nahin - Shambhuraj Desai
नागपूर/तुषार पाटील : महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र के दौरान “शिंदे सेना” शब्द के इस्तेमाल को लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। मंत्री शंभूराज देसाई ने सदन में इस शब्द पर कड़ा एतराज़ जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी का आधिकारिक नाम शिवसेना है, न कि शिंदे सेना। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनकी पार्टी को शिवसेना नाम और तीर-कमान चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। देसाई ने मांग की कि सदन और सार्वजनिक मंचों पर उनकी पार्टी को किसी अन्य नाम से संबोधित न किया जाए।
इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता वरुण सरदेसाई ने पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बार “शिंदे सेना” शब्द का इस्तेमाल किया था। उन्होंने मांग की कि इस पर भी स्पष्टीकरण दिया जाए। वहीं, एनसीपी विधायक अनिल पाटिल ने भी आग्रह किया कि उनकी पार्टी को “अजित दादा ग्रुप” कहकर न पुकारा जाए। इस पूरे घटनाक्रम ने महाराष्ट्र की राजनीति में पार्टियों के आधिकारिक नामों और पहचान को लेकर जारी खींचतान को फिर उजागर कर दिया है।