Alluri बस हादसा: 8 तीर्थयात्रियों की मौत
Alluri Bus Accident: 8 Pilgrims Killed

विशाखापत्तनम/प्रतिनिधि : 12 दिसंबर (khabarwala24)। आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां तीर्थयात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में आठ तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है।घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दुर्घटना अत्यंत दुखद है और वे शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हैं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक जताया और पीड़ितों हेतु आर्थिक सहायता की घोषणा की। पीएमओ ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, जबकि घायलों को 50,000 रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दिए जाएंगे।