Island विकास मुद्दों पर सांसद की बड़ी पहल
MP's Major Initiative on Island Development Issues
दिल्ली/प्रतिनिधि : द्वीप समूह के सांसद बिष्णु पद रे ने मंगलवार को संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर द्वीपों के व्यापक विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। सांसद ने अधिवास कानून लागू करने, सरकारी नौकरियों में अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष करने (लद्दाख मॉडल पर), वार्षिक बजट बढ़ाने, तथा द्वीपों के लिए 5,000 करोड़ रुपये की विशेष वित्तीय सहायता मंजूर करने की मांग रखी। इसके साथ ही उन्होंने ओबीसी आयोग के गठन की प्रक्रिया तेज करने, 73वें और 74वें संवैधानिक संशोधनों के तहत पंचायती राज संस्थाओं व नगर पालिकाओं को पर्याप्त धन, अधिकार और कार्य सौंपने की आवश्यकता पर जोर दिया। सांसद ने गृह मंत्रालय की सलाहकार परिषद की बैठक बुलाकर अन्य प्रमुख विकासात्मक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करने का अनुरोध भी किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद की सभी मांगों को सकारात्मक रूप से लेते हुए आश्वासन दिया कि इन मामलों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।