Junior हॉकी टीम का इतिहास, पीएम हुए खुश
Junior Hockey Team Makes History, PM Pleased
दिल्ली/प्रतिनिधि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुष जूनियर हॉकी टीम को FIH हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। टीम ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत के लिए पहली बार ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर नया इतिहास रचा है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने लिखा, “हमारी युवा और जोशीली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गौरवान्वित किया है। यह जीत देश भर के अनगिनत युवाओं को प्रेरित करती है और भारतीय हॉकी के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद जगाती है।”
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट टीम की मेहनत की भी सराहना की। हॉकी जगत में इसे एक बड़े माइलस्टोन के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि इससे जूनियर स्तर पर भारत की मजबूत उपस्थिति और खेल के प्रति देश की बढ़ती प्रतिबद्धता भी झलकती है। देशभर में खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन की प्रशंसा की जा रही है और हॉकी प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।