Farmers को सही दाम न मिलने पर सदन में हंगामा
Uproar in the Assembly over Farmers Not Receiving Fair Prices
नागपूर/प्रतिनिधी : महाराष्ट्र विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान NAFED और CCI के माध्यम से की जाने वाली कृषि उपज खरीद का मुद्दा प्रमुख रहा। सदस्यों संतोष दानवे और विजय वडेट्टीवार ने सदन में बताया कि सोयाबीन और कपास खरीद केंद्रों पर किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। मार्केटिंग मंत्री जयकुमार रावल द्वारा दिए गए उत्तर को विपक्ष ने असंतोषजनक बताया, जिसके चलते सदन में हंगामा हुआ। स्पीकर राहुल नार्वेकर ने इस मामले पर बैठक आयोजित करने और सरकार को आवश्यक निर्देश देने का आश्वासन दिया, लेकिन विपक्ष आश्वस्त न होने पर वॉकआउट कर गया।
सदन की कार्यवाही के बीच, महाराष्ट्र पब्लिक कमिश्नर अमेंडमेंट बिल 2025 पास कर दिया गया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि इस संशोधन में तीन छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। साथ ही, नए इंडियन पीनल कोड का नाम बदलकर इंडियन ज्यूडिशियल सिक्योरिटी कोड कर दिया गया है।