Farmers की मदद में कमी नहीं: कृषि मंत्री
No Shortage of Funds For Farmer Assistance: Agriculture Minister
नागपुर/प्रतिनिधि : विधानपरिषद में आज महत्वपूर्ण चर्चा के दौरान कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे ने आश्वासन दिया कि किसानों को शेततळी, कृषि उपकरण खरीद तथा अन्य आवश्यकताओं के लिए मिलने वाली सहायता में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि एक भी पात्र किसान लाभ से वंचित न रहे। पिछले चार वर्षों से किसानों द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किए गए करीब 48 लाख आवेदन लंबित पड़े होने की जानकारी सामने आने पर सदस्यों रणजीतसिंह मोहिते पाटील, संजय खोडके, शशिकांत शिंदे समेत अन्य ने प्रश्न उठाए। जवाब में मंत्री भरणे ने बताया कि सरकार इन आवेदनों पर तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा कि कृषि समृद्धि योजना को सशक्त बनाने के लिए सरकार ने हर वर्ष 5 हजार करोड़ रुपये की विशेष निधि प्रदान करने का निर्णय लिया है, जिससे किसानों को समयबद्ध सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी।