All मिनी आंगनवाड़ी केंद्र होंगे अपग्रेड
All Mini Anganwadi Centers to be Upgraded
विशेष/प्रतिनिधि : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में कुल 18,18,925 आंगनवाड़ी केंद्र कार्यरत हैं, जबकि राज्य में कोई भी मिनी आंगनवाड़ी केंद्र नहीं है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिया है, जिसके तहत देशभर के सभी मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्रों में अपग्रेड किया जाएगा। अपग्रेड होने के बाद प्रत्येक केंद्र में एक आंगनवाड़ी वर्कर और एक हेल्पर की नियुक्ति अनिवार्य होगी, ताकि पोषण 2.0 कार्यक्रम के तहत सेवाएं अधिक प्रभावी ढंग से दी जा सकें।
मंत्री ठाकुर ने जनसंख्या आधारित मापदंड भी बताए—ग्रामीण क्षेत्रों में 400 और शहरी क्षेत्रों में 800 की आबादी पर एक आंगनवाड़ी केंद्र खोला जाता है, जबकि मिनी केंद्रों के लिए यह सीमा क्रमशः 150 और 400 है। उन्होंने बताया कि मुख्य आंगनवाड़ी वर्करों को 4,500 रुपये और मिनी केंद्रों की वर्करों को 3,500 रुपये मानदेय दिया जाता है।