Trending

“कोकण कुठे आहे?”—नीलेश राणे का सवाल

“Where is Konkan?” — Nilesh Rane's Question

नागपुर/तुषार पाटील : भाजपा नेता और पूर्व सांसद नीलेश राणे ने कोकण क्षेत्र की लगातार हो रही उपेक्षा पर गंभीर सवाल उठाते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि प्रभावित किसानों पर चर्चा हो रही है, लेकिन कोकण का मुद्दा बार-बार पीछे धकेला जा रहा है। राणे ने स्पष्ट कहा, “किसानों की चर्चा ज़रूर होनी चाहिए, लेकिन कोकण आखिर इसमें कहाँ है? यह सवाल मैं बार-बार उठाता रहूँगा।” महायुती के भविष्य को लेकर विश्वास जताते हुए राणे ने कहा कि सभी आगामी चुनाव महायुती के रूप में ही लड़े जाने चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं के उत्साह को भी सकारात्मक बताया।

मुंबई–गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब हालत पर कड़े शब्दों में नाराज़गी जताते हुए राणे ने एनएचएआई से तुरंत सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस परियोजना में लापरवाही साफ दिखाई देती है और निकृष्ट काम करने वाले ठेकेदारों को पहले ही ब्लैकलिस्ट किया जाना चाहिए था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker