Trending

Airport Naming : सवाल उठाने का बाल्या मामा को अधिकार नहीं

Airport Naming: Balya Mama Has No Right to Raise Questions

नागपुर/तुषार पाटील : महाराष्ट्र के शीतकालीन अधिवेशन में नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नामांतरण का मुद्दा एक बार फिर गरमा गया है। विधायक प्रशांत ठाकुर ने बाल्या मामा उर्फ सुरेश म्हात्रे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एयरपोर्ट के नामकरण पर सवाल उठाने का अधिकार बाल्या मामा को नहीं है। उन्होंने कहा कि नवी मुंबई के विकास और एयरपोर्ट परियोजना में दिबा पाटिल साहेब का योगदान ऐतिहासिक है, इसलिए एयरपोर्ट को उड़ान से पहले उनके नाम पर करना ही उचित सम्मान होगा।

ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दिबा पाटील नवी मुंबई के जननेता रहे हैं और स्थानीय लोगों की भावनाएँ भी इसी मांग से जुड़ी हैं। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया कि एयरपोर्ट का नाम तुरंत दिबा पाटील के नाम पर घोषित किया जाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker