Trending

Farmers के राहत पैकेज पर MLA रोहित पाटील का सवाल

MLA Rohit Patil Questions Farmers Relief Package

नागपूर/तुषार पाटील : किसानों के लिए घोषित राहत पैकेज को लेकर MLA रोहित पाटिल ने सरकार का ध्यान गंभीर मुद्दों की ओर आकर्षित किया है। पाटिल ने कहा कि भले ही “पैकेज” जैसा आकर्षक शब्द इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन वास्तविक मुआवज़ा किसानों की ज़रूरतों के अनुसार पर्याप्त है या नहीं, यह ज़रूर जांचा जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि पैकेज के नाम पर किसानों के साथ किसी तरह की नाइंसाफ़ी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि इस समय वे बेहद कठिन परिस्थिति से जूझ रहे हैं। पाटील ने यह भी बताया कि अभी तक कई किसानों के बैंक खातों में राहत राशि नहीं पहुँची है और अनेक किसानों का KYC प्रक्रिया भी अधूरी है। इस मुद्दे को वे कृषि मंत्री के समक्ष उठाएंगे।

उन्होंने सरकार द्वारा घोषित 31 हज़ार करोड़ रुपये की सहायता राशि के वास्तविक लाभार्थियों तक पूरी तरह पहुँचने पर भी संदेह जताया। पाटील ने सेशन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि कई अहम मुद्दों पर अभी चर्चा होना बाकी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker