
Sunburn Festival: सनबर्न फेस्टिवल रद्द कराने नवी मुंबई मे आंदोलन
Protest in Navi Mumbai to Cancel Sunburn Festival
नवी मुंबई/सान्वी देशपांडे : नवी मुंबई के नेरुल में सोमवार को ‘सनबर्न फेस्टिवल’ के विरोध में जोरदार आंदोलन किया गया। नशाविरोधी संघर्ष अभियान की ओर से आयोजित इस प्रदर्शन में युवाओं, नागरिकों सहित विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ‘सनबर्न फेस्टिवल’ युवाओं को नशे की ओर धकेलता है और कई घटनाओं में अंमली पदार्थों के सेवन तथा युवाओं की मौतों से इसका नाम जुड़ा रहा है।
आक्रोशित नागरिकों ने सवाल उठाया कि गोवा सहित कई स्थानों पर प्रतिबंधित या विवादों में घिरे इस कार्यक्रम को मुंबई के शिवड़ी में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित करने की अनुमति आखिर क्यों दी गई। नेरुल रेलवे स्टेशन के बाहर प्रदर्शनकारियों ने ‘सनबर्न हटाओ – देश बचाओ’, ‘भारत माता की जय’, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की जय’ जैसे नारे लगाए और हाथों में विरोधी फलक लेकर प्रदर्शन किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भाजपा, माता अमृतानंदमयी मठ, सनातन संस्था और हिंदू जनजागृति समिति के पदाधिकारी भी इस आंदोलन में शामिल हुए। मौके पर स्वाक्षरी अभियान भी चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने हस्ताक्षर कर फेस्टिवल का विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि ‘सनबर्न फेस्टिवल’ को महाराष्ट्र सहित पूरे देश से स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया जाए।