
NM एयरपोर्ट जोन मैं एक भी पेट्रोल पंप नहीं, जनता परेशान
Not a Single Petrol Pump in the NM Airport Zone, Causing Public Distress
नवी मुंबई/सान्वी देशपांडे : नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) के 25 दिसंबर से शुरू होने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन उलवे में एक गंभीर बुनियादी सुविधा की कमी अब साफ दिखाई दे रही है। करीब 1.5 से 2 लाख की बढ़ती आबादी वाले क्षेत्र में आज तक एक भी अधिकृत पेट्रोल पंप नहीं है। तीन साल पहले सिडको ने स्वयं इसकी आवश्यकता स्वीकार की थी, लेकिन अभी तक जमीन आवंटन या अनुमति जैसी कोई प्रगति नहीं हुई है।
स्थानीय निवासी पेट्रोल भरवाने के लिए बेलापुर या खारघर तक जाने को मजबूर हैं। सेक्टर-24 के निवासी सनी पांडे बताते हैं, “अब तो मुश्किल है ही, एयरपोर्ट चालू होने के बाद रोज़मर्रा की यात्रा बेहद मुश्किल हो जाएगी।”
अवैध तरीके से बोतलों और डिब्बों में पेट्रोल बेचने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यहां 125-130 रुपये प्रति लीटर तक वसूला जा रहा है, जबकि अधिकृत पंप पर यह 103-104 रुपये है। सेक्टर-18 के समाजसेवी सम्राट सोलंकी कहते हैं, “यह सिर्फ सुविधा का मुद्दा नहीं, बल्कि एक बड़ा खतरा है।”
कुछ महीने पहले अवैध पेट्रोल स्टोरेज के कारण सिलिंडर ब्लास्ट में एक परिवार की मौत का मामला उलवे में दर्ज हो चुका है। नागरिक और कार्यकर्ता सिडको की उदासीनता को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। NMIA के शुरू होने से पहले ईंधन स्टेशन की कमी को दूर करना अब अत्यंत आवश्यक हो गया है।