750 किमी की हॉट एयर बलूनिंग एक्सपेडिशन सफल
750-Km Hot Air Ballooning Expedition Successful
पुणे/प्रतिनिधि : भारतीय सेना की हॉट एयर बलूनिंग एक्सपेडिशन आज पुणे पहुंचकर सफलतापूर्वक समाप्त हुई। यह अनोखा अभियान 30 नवंबर 2025 को भोपाल से शुरू हुआ था और टीम ने कुल 750 किलोमीटर की लंबी यात्रा पूरी की। यह अभियान भारतीय सेना के एडवेंचर विंग और ईएमई सेंटर, भोपाल की बलूनिंग टीम द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया गया। यात्रा के दौरान टीम ने नर्मदा घाटी से उड़ान भरते हुए महाराष्ट्र के वेस्टर्न घाट तक का रोमांचक सफर तय किया। महू, संभाजीनगर और अहिल्यानगर में ठहरकर टीम ने स्थानीय युवाओं से मुलाकात की और उन्हें हॉट एयर बलूनिंग तथा एडवेंचर गतिविधियों के बारे में जागरूक किया।
अभियान की सबसे बड़ी उपलब्धि 8 घंटे 44 मिनट की नॉन-स्टॉप उड़ान रही, जो भारत की अब तक की सबसे लंबी हॉट एयर बलून उड़ान बन गई और एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई। पूरी यात्रा के दौरान टीम ने युवाओं में अनुशासन, साहस और रोमांच की भावना को प्रोत्साहित किया।