Trending

Anil परब के बयान पर सत्ता-विपक्ष में टकराव

Opposition and Ruling Party Clash Over Anil Parab's Statement

नागपुर/तुषार पाटिल : महाराष्ट्र विधान परिषद के नागपुर शीतकालीन अधिवेशन में मंगलवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। शिवसेना (उद्धव बाळासाहेब ठाकरे) के विधायक अनिल परब ने नगरविकास विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर उद्योगमंत्री उदय सामंत द्वारा दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई। परब ने इस दौरान “भाड़ोत्री मंत्री” जैसा विवादित शब्द इस्तेमाल किया, जिसे बाद में उन्होंने कार्यवाही से वापस ले लिया। इसके बावजूद सदन में तीखा वाद-विवाद जारी रहा। अनिल परब का कहना था कि यदि संबंधित मंत्री या राज्यमंत्री अनुपस्थित हों, तो प्रभारी मंत्री उत्तर दे सकते हैं, लेकिन एक ही मंत्री द्वारा लगातार किसी अन्य विभाग के प्रश्नों का उत्तर देना गलत परंपरा स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि यह सदन की मर्यादा और नियमों के विरुद्ध है।

इस पर सभापति ने स्पष्ट किया कि उपमुख्यमंत्री ने उदय सामंत को नगरविकास विभाग की ओर से उत्तर देने के लिए अधिकृत किया है। हालांकि विपक्ष का कहना था कि यह तरीका नियमावली का उल्लंघन है और मंत्रियों की सामूहिक जिम्मेदारी पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। भाजपा के प्रवीण दरेकर ने भी इस मुद्दे पर सदन से स्पष्ट रुलिंग देने की मांग की। मामला आगे बढ़ते-बढ़ते सदन की प्रक्रियाओं और विधायी परंपराओं पर गंभीर बहस में बदल गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker