Goa नाइटक्लब हादसा: चार लोग गिरफ्तार
Goa Nightclub Incident: Four Arrested

गोवा/प्रतिनिधि : गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित एक नाइटक्लब में लगी भीषण आग, जिसमें 25 लोगों की मौत हुई थी, उस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अर्पोरा नाइटक्लब के जनरल मैनेजर सहित क्लब के मालिक और आयोजनकर्ता शामिल हैं। आग के बाद इन सभी पर लापरवाही, सुरक्षा मानकों के उल्लंघन और अवैध संचालन के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि नाइटक्लब को वर्ष 2013 में व्यापार लाइसेंस जारी किया गया था। इस प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के चलते अरपोरा–नाओआ ग्राम पंचायत की सरपंच को भी हिरासत में लिया गया है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि क्लब में सुरक्षा उपकरण और इमरजेंसी एग्जिट मानकों के अनुरूप नहीं थे, जिसके कारण हादसा भयावह रूप ले गया।
इधर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पत्रकार परिषद में कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे के बाद राज्यभर में नाइटलाइफ स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं, और प्रशासन ने सभी ऐसे स्थलों की जांच शुरू कर दी है।