Trending

Operation Sinddor : LOC क्षेत्र में गुरुद्वारे पर पाक सेना की गोलीबारी, 3 सिखों समेत 15 की मौत

Pak army fires on Gurudwara in LOC area, 15 killed including 3 Sikhs

नई दिल्लीः  ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. भारत को जवाब देने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार गोलीबारी कर रहा है. सीमा रेखा के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में अब तक 15 नागरिकों की मौत हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ, राजौरी, कुपवाड़ा और बारामुल्ला इलाकों में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की। इसमें 15 नागरिक मारे गए और 43 घायल हुए हैं। भारतीय सेना की ओर से भी पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में इस इलाके के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

गुरुद्वारे पर हमला, 3 सिखों की मौत

पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में पुंछ स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब पर भी हमला हुआ, जिसमें तीन सिखों की मौत हो गयी है. इनमें श्रद्धालु – भाई अमरीक सिंह (रागी), भाई अमरजीत सिंह और भाई रणजीत सिंह का नाम शामिल है.शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने पाकिस्तानी सेना के इस हमले की कड़ी निंदा की और कहा “यह हमला मानवता के खिलाफ है. हम शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं और सरकार से पीड़ित परिवारों को मुआवज़ा देने की मांग करते हैं.” पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि गुरुद्वारे जैसे पवित्र स्थलों को निशाना बनाना निंदनीय है और यह आम लोगों पर सीधा हमला है.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker