Police ने रोका School सफाई कर्मियों का आंदोलन, NMMC से कब मिलेगा न्याय | Akshay Salve की मांग
Police ने रोका School सफाई कर्मियों का आंदोलन, NMMC से कब मिलेगा न्याय | Akshay Salve की मांग
Police ने रोका School सफाई कर्मियों का आंदोलन, NMMC से कब मिलेगा न्याय | Akshay Salve की मांग
नवी मुंबई मनपा स्कूलों के 350 स्वच्छता कर्मियों की लगातार मांग के बावजूद नवी मुंबई मनपा न्याय देने को तैयार नहीं है. आज 24 दिसंबर को सफाई कर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी, लेकिन एक दिन पहले पुलिस ने मनपा मुख्यालय पर आंदोलन करने औऱ मोर्चा निकालने की परमिशन देने से मना कर दिया. सफाई कर्मियों का नेतृत्व कर रहे डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर कामगार सेना के अध्यक्ष एड. अक्षय अशोक सालवे ने कहा कि मनपा मांग भी नहीं मान रही और आंदोलन का भी हक छीन रही है यह सरासर अन्याय है.
आज मनपा उच्चाधिकारियों से जवाब मांगने पहुंचे एड. अक्षय सालवे ने कहा महानगर पालिका स्कूलों में कार्यरत सफाई कर्मियों को साल 365 दिनों में से केवल 240 दिनों का वेतन दे रही है जो श्रमिक कानून का खुला उल्लंघन है. मनपा स्कूलों के वे स्वच्छता कर्मी हैं जो नौकरी तो 365 दिनों की करते हैं लेकिन महानगरपालिका इन्हें सिर्फ 240 दिनों का ही वेतन देती है. कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले इन कामगारों की मानें तो बीते 10 से 15 वर्षों से महानगर पालिका उनका आर्थिक शोषण करते आ रही है. छुट्टियों के भत्ते और हेल्थ सेवाएं तो दूर इन्हें सैलरी स्लिप तक नहीं दी जाती है. कामगार नेता ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल निर्णय नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे.