Bhagwat Katha | कामोठे में कलश यात्रा के साथ जयरामदास महाराज की भव्य भागवत कथा
Bhagwat Katha | कामोठे में कलश यात्रा के साथ जयरामदास महाराज की भव्य भागवत कथा
Bhagwat Katha | कामोठे में कलश यात्रा के साथ जयरामदास महाराज की भव्य भागवत कथा
नवी मुंबई के कामोठे मे आज भव्य कलशा यात्रा के साथ भागतवत कथा का शुभारंभ हो गया. श्री गानाजी सामाजिक और धार्मिक कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित इस भागवत कथा की पुर्वसंध्या पर आज कामोठे में भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इसमें सैकड़ों महिलाओं और भक्तिभावित जनों ने पारंपरिक परिधान में नाचते गाते और कीर्तन करते हुए हिस्सा लिया और श्रद्धालुओं को भागवत कथा में शामिल होने का आमंत्रण दिया. 28 दिसंबर तक चलने वाले इस कथा महोत्सव में ललितांबा पीठाधीश्वर स्वामी श्री जयरामदास जी महाराज भगवान की कथा का रसपान कराएंगे.
इस अवसर पर श्रीमद भागवत कथा के आयोजक सुर्यमणि मिश्र (गानाजी महाराज) और कार्यक्रम अध्यक्ष केडी शुक्ला समेत अन्य सहयोगियों ने कहा कि भगवान की कथा कलियुग में दुख का निवारण कर शांति और सद्भावना का माध्यम है. सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना से इसका आयोजन किया गया है. उन्होंने कामोठे और पनवेलकरों से कथा महायज्ञ में अपना सहयोग और सनातन संस्कृति को प्रोत्साहन देने आह्वान किया.