Latest NewsMaharashtraMumbai
Trending
Protest against Drugs | APMC की झोपड़ियों में चल रहा नशे का कारोबार बंद करो | Sanket Doke का आंदोलन
Protest against Drugs | APMC की झोपड़ियों में चल रहा नशे का कारोबार बंद करो | Sanket Doke का आंदोलन
Protest against Drugs | APMC की अवैध झोपड़ियों में चल रहा नशे का कारोबार बंद करो | Sanket Doke का आंदोलन
नवी मुंबई वाशी सेक्टर 26 में बनी अवैध झोपड़ियों में नशे का अवैध कारोबार खूब तेजी से फल फूल रहा है. आज इसके खिलाफ आंदोलन करते हुए नवी मुंबई अधिष्ठान के अध्यक्ष संकेत डोके ने नागरिकों के साथ आंदोलन किया और मनपा और पुलिस अधिकारियों को निवेदन देकर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. संकेत डोके ने कहा कि वाशी सेक्टर 26 के खाली भूखंडों पर अवैध झोपड़ी, अवैध ट्रक पार्किंग, और नशे का कारोबार तेजी से चल रहा है. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई इसलिए मोर्चा निकालना पड़ा. उन्होंने यदि अभी भी कार्रवाई नहीं हुई तो मनपा और पुलिस के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जाएगा.