Trending
शीतकालीन सत्र में पेश होंगे 20 नए विधेयक – मुख्यमंत्री
Devendra Fadnavis
https://youtu.be/mifJyCtPHo8?si=rPicKo-lL9BJ08dR
Devendra Fadnavis | शीतकालीन सत्र में पेश होंगे 20 नए विधेयक – मुख्यमंत्री महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन का आज से शुभारंभ हो गया. उपमुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विधानसभा के विंटर सेशन में कुल 20 विधेयक पेश किए जाएंगे. वहीं पिछले अध्यादेशों को विधेयक में तब्दील किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने ईवीएम के खिलाफ विरोधियों के प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए कहा कि ईवीएम का मतलब एवरी वोट फॉर महाराष्ट्र है जबकि विपक्ष इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के बारे में एक कहानी बताने की कोशिश कर रहा है . उन्होंने कहा कि हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नई सरकार जनता को नई ऊर्जा और ताकत देने के काम में जुट गई है.



