Trending
यादगार बनी गोल्डेन हिट्स की बप्पी लहरी नाईट्स
Golden Hits | Ajit Mestry
Golden Hits | Ajit Mestry | यादगार बनी गोल्डेन हिट्स की बप्पी लहरी नाईट्स अनमोल एंटरटेनमेंट की 183 गोल्डेन हिट्स लाजवाब रही. गायक अजीत मिस्त्री के कान्सेप्ट और डायरेक्शन में सजी सुरों की इस महफिल में गुल सक्सेना और श्रुति भिड़े और स्वाति चौधरी की रेशमी आवाज ने जहां श्रोताओं में रोमांच भरा वहीं सिंगर अजीत मिस्त्री, अमोल कटडरे और चैंग की रोमांचक गायकी ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया.
https://youtu.be/D-rVmsuDPdc?si=RdUCIGIJwzgB7M8j
यह शाम मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी को ट्रिब्यूट देने के लिए आयोजित की गई थी.



