महेश कोठिवाले ने नागरी समस्याओं के खिलाफ शुरू की भूख हड़ताल
Hunger Strike | Shiv Sena
Hunger Strike | Shiv Sena UBT महेश कोठिवाले ने नागरी समस्याओं के खिलाफ शुरू की भूख हड़ताल नवी मुंबई के इंदिरा नगर में नागरी समस्याओं को लेकर आज स्थानीय शिवसेना यूबीटी पदाधिकारी महेश कोठिवाले और अतुल शिलवंत ने भूख हड़ताल शुरु कर दी है. स्थानीय नागरिकों के साथ अनशन पर बैठे महेश कोठिवाले को समर्थन देने आज यूबीटी शिवसेना जिलाप्रमुख विट्ठल मोरे और प्रकाश पाटिल खास तौर पर मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इंदिरा नगर की जनता पानी, और रास्ता, लाईट, आरोग्य सुविधाओं के लिए परेशान है. आंबेडकर नगर, गणपति पाड़ा और गणेश नगर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी की जरूरत है.
https://youtu.be/mbMuxuZkg2U?si=7Efjc4YX1S2Sk-PA.
भूख हड़ताल पर बैठे महेश कोठिवाले ने कहा कि जनता मुसीबत में है लेकिन प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है. वहीं समर्थन देने पहुंचे शिवसेना यूबीटी जिला प्रमुख विट्ठल मोरे ने कहा कि 5 वर्षों से मनपा चुनाव नहीं हुए इसलिए कोई नगरसेवक नहीं है, अधिकारी निरंकुश हैं . जनता की मांग के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो मनपा मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे



