Trending
भुजबल को मंत्री नहीं बनाने पर ओबीसी समाज का मोर्चा
Chhagan Bhujbal
Chhagan Bhujbal | भुजबल को मंत्री नहीं बनाने पर ओबीसी समाज का मोर्चा एनसीपी नेता छगन भुजबल को मंत्री नहीं बनाए जाने के खिलाफ नाराजगी जताते हुए आज ओबीसी समाज ने जालना में विरोध प्रदर्शन किया.ओबीसी समाज के प्रदर्शनकारियों ने शहर के गांधी चमन चौक पर एनसीपी चीफ अजीत पवार की तस्वीर लटका कर नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
https://youtu.be/9PhmKQX6n5A?si=kuypbT8o55sIwRb5
ओबीसी नेता सत्संग मुंडे ने कहा कि छगन भुजबल ओबीसी के इकलौते बड़े नेता हैं और समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें मंत्री पद मिलना चाहिए.



