Trending
ईवीएम को लेकर नागपुर में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन
Strong protest by the opposition regarding EVM
Strong protest by the opposition regarding EVM | ईवीएम को लेकर नागपुर में विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन विधानसभा अधिवेशन में एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा गरमा गया है. आज महाविकास आघाड़ी दलों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर विरोध प्रदर्शन किया और ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की.
https://youtu.be/cbCCZsDPamc?si=PVKeARKRnsfgn8jZ
ईवीएम हटाओ, लोकतंत्र बचाओ का नारा देते हुए विरोधी दलों ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करने पर तुली है. इसके जवाब में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि विपक्ष ईवीएम पर ऐसे आरोप लगाकर जनमत का अपमान कर रहा है.



