रामचंद्र घरत | भाजपा छोड़कर गए नेता और पार्षद घर वापस नहीं आएंगे
Ramchandra Gharat | Leaders and councillors who left BJP will not return home
Ramchandra Gharat | BJP छोड़कर गए नेता और नगरसेवकों की घरवापसी नहीं विधानसभा चुनाव से पहले संदीप नाईक के साथ एनसीपी पवार गुट में शामिल हुए कार्यकर्ताओं और नगरसेवकों को लेकर बीजेपी सख्त हो गई है. आज एक प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के नवी मुंबई जिलाध्यक्ष रामचंद्र घरत ने कहा कि पार्टी छोड़कर गए संदीप नाईक और नगरसेवकों को अब बीजेपी में एंट्री नहीं मिलेगी. बीजेपी आलाकमान के साथ हुई एक बैठक का हवाला देते हुए रामचंद्र घरत ने कोड में कहा कि अब बीजेपी में ए और ए टू के लिए बीजेपी में दरवाजा बंद हो गया है.
https://youtu.be/zExjnR10T-Q?si=HZpTdTraiUhFttqQ
इस मुद्दे पर नवनिर्वाचित विधायक मंदा म्हात्रे ने भी जोर दिया और जिलाध्यक्ष को पार्टी छोड़कर गए नेताओं और नगरसेवकों को वापस नहीं लेने का सुझाव दिया. मंदा म्हात्रे ने कहा कि सत्ता के लिए पार्टी छोड़ने वालों को दूर रखना ही सही है.विधायक ने कहा कि पुराने नगरसेवकों की जगह नए कार्यकर्ताओं को मनपा चुनाव में लड़ने का मौका दिया जाएगा.