संदीप नाइक की हार पर बोले नवी मुंबईकर- संदीप नाइक ही जनता के असली विधायक
Navi Mumbaikars spoke on Sandeep Naik's defeat- Sandeep Naik is the real MLA of the people
Sandeep Naik की हार या जीत | नवी मुंबईकर बोले-जनता के असली MLA संदीप नाईक हैं विधानसभा चुनाव में नवी मुंबई के रिजल्ट को लेकर हर तरफ चर्चाएं चल रही हैं. बेलापुर सीट से महाविकास आघाडी के उम्मीदवार संदीप नाईक की बेहद कम वोट के अंतर से पराजय हुई है. विधानसभा चुनाव में संदीप नाईक को केवल 22 दिन मिले. इतने कम दिनों में संदीप नाईक ने जनता के समक्ष विकास का जो विजन रखा उसके समर्थन में संदीप नाईक को 91,455 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी मंदा म्हात्रे को 91,852 वोट मिले. इस रिजल्ट में महज 377 वोटों का अंतर रहा. इस हार के पीछे जो प्रमुख कारण रहे उनमें ट्रम्पेट चुनाव चिन्ह ने मतदाताओं को खूब भ्रमित किया.
https://youtu.be/F4Gj-91vjtU?si=0c_dcFCrk4MZt1a6
जो वोट संदीप नाईक के चुनाव चिन्ह तुतारी को मिलने चाहिए थे वह 2860 वोट ट्रम्पेट यानी पिपाणी को चले गए जो संदीप नाईक के हार का कारण बने. उन्होंने कहा कि विधायक कोई भी बन जाए लेकिन जनता के दिलों के विधायक संदीप नाईक ही हैं और आगे भी रहेंगे