दिव्यांग म्यूजिकल नाइट्स | वाशी में 24 को साजगी कलाकारों की महफ़िल
Divyaang Musical Nights | A gathering of Saajgi artists on 24th in Vashi
Divyang Musical Nights | वाशी में 24 को सजेगी दिव्यांग कलाकारों की महफिल दिव्यांगों की सेवा और मदद के मकसद से शक्ति इन्टरटेंमेंट नवी मुंबई में पहली बार एक शानदार म्यूजिक नाईट लेकर आ रहा है. 24 नवंबर की शाम वाशी के विष्णुदास भावे नाट्यगृह में दिल ने फिर याद किया इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शक्ति इन्टरटेंमेंट के बैनर तले आयोजित इस महाम्यूजिकल शो में दिव्यांग कलाकार विशेष प्रस्तुति करने वाले हैं.
https://youtu.be/xC3LAFdkwQo?si=1ehGfayD-o5CaClI
कार्यक्रम की आयोजिका और शक्ति इन्टरटेंमेंट की संचालिका मीना कुमारी ने इस खास कार्यक्रम में शामिल होने और दिव्यांगों की कला को प्रोत्साहन देने की अपील की है. मीना कुमारी ने कहा कि नवी मुंबई में दिव्यांग कलाकारों को लेकर इतना बड़ा म्यूजिकल शो पहले कभी नहीं हुआ है. इसका मकसद दिव्यांग कलाकारों को प्रोत्साहन और सहयोग देना है ताकि वे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हो सकें.



