Trending
राज्य के लिए हितकारी है अजीत पवार की जीतः नामदेव भगत
Ajit Pawar's victory is beneficial for the state: Namdev Bhagat
Namdev Bhagat | राज्य के लिए हितकारी है अजीत पवार की जीतः नामदेव भगत नवी मुंबई एनसीपी के जिलाध्यक्ष नामदेव भगत ने आज राज्य में महायुति की महा जीत पर बधाई देते हुए प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एनसीपी अध्यक्ष अजीत पवार को बारामती की जनता ने भर भर कर वोट दिया और विजयी बनाया.
https://youtu.be/RlSlXF8ng_Q?si=gIhNwTeUU8BiKaKN
अजीत पवार की जीत सिर्फ बारामती के विकास के लिए ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण राज्य के लिए हितकारी है. नामदेव भगत ने कहा कि एनसीपी चीफ अजीत पवार अपने बेबाक अंदाज और कड़े प्रशासन के लिए जाने जाते हैं. उनकी जीत से महाराष्ट्र राज्य के लिए जरूरी फैसलों में मदद और विकास को नई गति मिलेगी. राज्य के लिए ऐसा कुशल नेतृत्व जनता के कल्याण के लिए भी हितकारी साबित होगा..उन्होंने बारामतीकरों के प्रति आभार और बधाई देते हुए क्या कुछ कहा सुन लीजिए



