Trending

राज्य के लिए हितकारी है अजीत पवार की जीतः नामदेव भगत

Ajit Pawar's victory is beneficial for the state: Namdev Bhagat

Namdev Bhagat | राज्य के लिए हितकारी है अजीत पवार की जीतः नामदेव भगत नवी मुंबई एनसीपी के जिलाध्यक्ष नामदेव भगत ने आज राज्य में महायुति की महा जीत पर बधाई देते हुए प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एनसीपी अध्यक्ष अजीत पवार को बारामती की जनता ने भर भर कर वोट दिया और विजयी बनाया.

https://youtu.be/RlSlXF8ng_Q?si=gIhNwTeUU8BiKaKN

अजीत पवार की जीत सिर्फ बारामती के विकास के लिए ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण राज्य के लिए हितकारी है. नामदेव भगत ने कहा कि एनसीपी चीफ अजीत पवार अपने बेबाक अंदाज और कड़े प्रशासन के लिए जाने जाते हैं. उनकी जीत से महाराष्ट्र राज्य के लिए जरूरी फैसलों में मदद और विकास को नई गति मिलेगी. राज्य के लिए ऐसा कुशल नेतृत्व जनता के कल्याण के लिए भी हितकारी साबित होगा..उन्होंने बारामतीकरों के प्रति आभार और बधाई देते हुए क्या कुछ कहा सुन लीजिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker