Trending
बेलापुर से मंदा म्हात्रे की जीत, जनता और कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय
Manda Mhatre wins from Belapur, gives credit to public and workers
बेलापुर से Manda Mhatre की जीत, जनता और कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय विधानसभा चुनाव में बेलापुर सीट से बीजेपी महायुति की प्रत्याशी मंदा म्हात्रे ने मात्र 377 मतों से जीत हासिल कर ली है. मंदा म्हात्रे को उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महाविकास आघाड़ी उम्मीदवार संदीप नाईक से कड़ा मुकाबला झेलना पड़ा है.
https://youtu.be/tMqo-nyMC2c?si=J3FIhUy9S9cSMfxo
मंदा म्हात्रे को कुल 91852 वोट मिले जबकि संदीप नाईक को 91,475 वोट मिले. यहां विजय नाहटा 19646 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे. मंदा म्हात्रे ने तीसरी बार विधायक बनने पर अपनी जीत बेलापुर की जनता और कार्यकर्ताओं के नाम समर्पित किया. उन्होंने देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का भी आभार जताया.



