मन की बात | पीएम नरेंद्र मोदी बोले-अनुशासन के लिए एनसीसी जरूरी | युवाओं को बड़ा संदेश
Mann ki Baat | PM Narendra Modi said- NCC is necessary for discipline | Big message to the youth
#tv1india #nccday #mannkibaat #pmmodilive #youthforIndia #nationalcadetcorps NCC दिवस पर याद आया स्कूल, विवेकानंद जंयती पर युवाओं का महाकुंभ…जानिए पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की बड़ी बातें एनसीसी दिवस पर अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए मोदी ने की युवाओं से अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मुंबई की दो बेटियों की तारीफ की मोदी ने कचरे से फैशन के सामान बनाने के प्रयासों की सराहना की स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर होगा ‘विकसित भारत Young Leaders Dialogue’ नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद आज पीएम मोदी अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात के जरिए लोगों से जुड़े। उन्होंने आज नेशनल कैडेट कॉर्प्स यानी एनीसीसी दिवस पर अपने स्कूल के दिनों को याद किया। इतना ही नहीं पीएम ने देश के युवाओं को एनीसी से जुड़ने की अपील भी की है।
https://youtu.be/OOJ_ip2OrLo?si=yfwRXZzAmosoH1Kd
इसके अलावा पीएम ने बताया कि 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के मौके पर भारत मंडपम में युवा विचारों का महाकुंभ होगा। इसे ‘विकसित भारत Young Leaders Dialogue’ नाम दिया है। मोदी ने इसके अलावा उन्होंने अपनी गुआना की विदेश यात्रा का भी जिक्र किया। जानिए पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की बड़ी बातें



