LokSabha में सड़क हादसों पर गडकरी की चिंता
Gadkari Expresses Concern Over Road Accidents in Lok Sabha
मुंबई/प्रतिनिधी : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान देश में बढ़ते सड़क हादसों पर गंभीर चिंता जताई और सांसदों से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि देश में हर वर्ष लगभग पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें औसतन 18 लाख लोगों की मौत होती है। इनमें से करीब 66 प्रतिशत मौतें 18 से 34 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं की होती हैं। श्री गडकरी ने कहा कि अब तक लगभग सात हजार संभावित दुर्घटना स्थलों को दुरुस्त किया जा चुका है और सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक विशेष योजना लागू की जा रही है। उन्होंने बताया कि 2025 की शुरुआत में शुरू की गई ‘राह-वीर’ योजना के तहत दुर्घटना पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिकों को ‘राहवीर’ की उपाधि और 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
इसके साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को भर्ती होने के पहले सात दिनों तक प्रति व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये तक की नकद चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्री ने आधुनिक एम्बुलेंस सेवाओं और केंद्रीकृत आपातकालीन हेल्पलाइन को मजबूत करने की भी जानकारी दी। एम्स के एक अध्ययन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि समय पर चिकित्सा मिलने से हर साल लगभग 50 हजार जानें बचाई जा सकती हैं।