Raigad में तेंदुआ आतंक पर उच्चस्तरीय बैठक
High-Level Meeting on Leopard Menace in Raigad
रायगड/प्रतिनिधी : रायगड जिले के अलीबाग तालुका में तेंदुओं के बढ़ते आतंक और इंसान–वन्यजीव टकराव को रोकने के उपायों पर जिला कलेक्टर कार्यालय के रेवेन्यू हॉल में समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर किशन जावले ने की। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों के हमलों को रोकने के लिए नागरिकों की जागरूकता और प्रशासन के साथ सहयोग बेहद जरूरी है। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि तेंदुए की मौजूदगी की सूचना मिलते ही स्पेशल रेस्क्यू टीम गठित की जाए, पिंजरे लगाए जाएं, संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और ट्रैप कैमरों से निगरानी की जाए। स्कूलों और गांव स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर भी जोर दिया गया।
उन्होंने इंसान–वन्यजीव संघर्ष वाले क्षेत्रों की पहचान, मैपिंग, नियमित निगरानी और नोटिस बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। वर्ष 2007 के नियमों के अनुसार नुकसान का तत्काल पंचनामा कर मुआवजा देने तथा रैपिड रिस्पॉन्स टीम (RRT) को ऑपरेशनल रखने के आदेश भी दिए गए। बैठक में पुलिस, वन, राजस्व, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।