Uttarakhand में शीतकालीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा
Uttarakhand Promotes Winter Char Dham Yatra
उत्तराखंड/प्रतिनिधि : उत्तराखंड में शीतकालीन चारधाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है और इसमें श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। राज्य के चारधामों के शीतकालीन गद्दी स्थलों पर अब तक कुल 7,990 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। बद्रीनाथ धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल ज्योर्तिमठ में 907, केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में सबसे अधिक 4,874, गंगोत्री धाम के गद्दी स्थल मुखबा में 1,553 तथा यमुनोत्री धाम के गद्दी स्थल खरसाली में 656 श्रद्धालु पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शीतकालीन चारधाम यात्रा के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि वर्षभर लोगों को रोजगार और आजीविका के अवसर मिलते रहें और इससे जुड़े सभी वर्गों को लाभ हो। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में शीतकालीन यात्रा का उल्लेख किया था, जिसका असर अब दिखाई दे रहा है। उन्होंने देशभर के श्रद्धालुओं से शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आने की अपील की।

