Lok Sabha में पेश हुआ VB-जी राम जी बिल
VB-GRAM Bill Introduced in Lok Sabha
विशेष/प्रतिनिधि : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में मनरेगा की जगह लेने वाला ‘विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB–जी राम जी) विधेयक, 2025’ पेश किया। इस विधेयक को लेकर जहां विपक्ष संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े श्रमिक वर्ग और ग्राम प्रधानों में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है। ‘विकसित भारत 2047’ के विजन के अनुरूप लाए गए इस विधेयक का उद्देश्य ग्रामीण विकास के लिए नया और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है। विधेयक में ग्रामीण श्रमिकों के लिए काम के दिनों की संख्या को 100 से बढ़ाकर 125 दिन करने का प्रावधान किया गया है, जिसे श्रमिक वर्ग ने राहत भरा कदम बताया है।
ग्रामीण इलाकों में इस विधेयक से रोजगार के अवसर बढ़ने और आजीविका को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। फिलहाल लोकसभा में इस बिल पर चर्चा जारी है और सभी दल अपने-अपने तर्क रख रहे हैं।

