Parliament के शीतकालीन सत्र का 13वां दिन
13th Day of Parliament's Winter Session
दिल्ली/प्रतिनिधि : संसद के शीतकालीन सत्र का आज 13वां दिन है और लोकसभा में महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने जा रही है। आज सदन में ‘विकसित भारत–जी राम जी विधेयक’ पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इसे पारित कराने का प्रस्ताव रखेंगे। ‘विकसित भारत–रोजगार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) विधेयक’ का उद्देश्य वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एक सुदृढ़ ग्रामीण विकास ढांचा तैयार करना है। इसके तहत ग्रामीण परिवारों को हर वित्त वर्ष में 125 दिनों की कानूनी गारंटी वाला मजदूरी रोजगार उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है। यह सुविधा उन ग्रामीण परिवारों के लिए होगी, जिनके वयस्क सदस्य स्वेच्छा से अकुशल शारीरिक श्रम करना चाहते हैं। इसके अलावा लोकसभा में न्यूक्लियर एनर्जी से संबंधित विधेयक पर भी विचार और पारित किए जाने की प्रक्रिया होगी, जिसे केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह पेश करेंगे। ये दोनों विधेयक कल ही सदन में पेश किए गए थे, जिन पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है।
आज के कार्यसूची में नियम 377 के तहत लोकहित के मुद्दे, विभिन्न संसदीय समितियों की रिपोर्ट और उनके क्रियान्वयन पर संबंधित मंत्रियों के बयान भी शामिल हैं।



